45 की उम्र-2 बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर कीं बेडरूम PHOTOS, फैन्स के बीच छाई

18 Oct 2024

Credit: Deepshikha Nagpal

'शक्तिमान' और 'सोन परी' जैसे पॉपुलर सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं दीपशिखा नागपाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

दीपशिखा का जलवा

दीपशिखा, 45 साल की हैं, लेकिन इनकी फिटनेस कमाल की नजर आ रही है. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. दोनों की परवरिश ये अकेले करती हैं. 

बता दें कि दीपशिखा ने दो शादियां कीं. पहले एक्टर जीत उपेंद्र से, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2012 में केशव अरोड़ा से शादी रचाई जो इंदौर बेस्ड बिजनेसमैन थे. इनसे भी शादी के 4 साल बाद ये अलग हो गईं. 

दीपशिखा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनकी अगर बात करें तो इसमें वो वॉयलेट कलर की मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस की फिटनेस देख फैन्स हैरान हो रहे हैं. उनका कहना है कि 45 की उम्र में जिस तरह की फिटनेस दीपशिखा की नजर आ रही है, वैसे पाना मुश्किल है. 

एक फैन ने लिखा- बचपन से इन्हें टीवी पर देख रहे हैं. 'सोन परी' में फ्रूटी की सौतेली मां थीं ये. 45 साल की हो गईं, लगता नहीं इन्हें देखकर.