10 Feb 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अंजना सुखानी अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' में काम करने का उनका एक्सपीरियंस काफी खराब था.
अंजना सुखानी ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने उन्हें शूटिंग के बीच अचानक अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन करने के लिए मजबूर किया था.
अंजना ने कहा कि अचानक अनिल कपूर संग किसिंग सीन देने की डिमांड से वो शॉक्ड रह गई थीं. उन्हें किसिंग सीन के लिए मानसिक रूप से तैयार होने का समय तक नहीं मिला था.
एक्ट्रेस ने कहा कि वो इंडस्ट्री में नई थीं, इसलिए लोगों को लगता था कि वो मना नहीं करेंगी. अंजना ने दावा किया कि वो विरोध नहीं कर पाईं और उन्हें डायरेक्टर की डिमांड पूरी करनी पड़ी. वो रो भी पड़ी थीं.
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि नए लोगों को इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ता है, क्योंकि लोगों को लगता है कि वो कुछ नहीं कहेंगे.
एक्ट्रेस बोलीं- मुझे एंड तक भी Kiss सीन के बारे में नहीं बताया गया था. मगर किसी स्टारकिड के साथ ऐसा नहीं होता.
एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि स्क्रिप्ट में किसिंग सीन न होने के बारे में उन्होंने सवाल क्यों नहीं किया था? इसपर एक्ट्रेस बोलीं- मुझे नहीं लगता कि मैं उस स्थिति में थी.
मैं घबराई हुई थी. मेरे आसपास ऐसा कोई नहीं था, जिससे इस बारे में बात कर पाती. मुझे बस बोला गया कि मुझे यही करना है.
अंजना आगे बोलीं- एक एक्टर होने के तौर पर मैं समझती हूं कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है तो किसिंग सीन के लिए ओपन होना पड़ेगा.
मेरा बस इतना कहना है कि किसिंग सीन्स के बारे में पहले बताया जाए, ताकि मैं खुद को उसके लिए मेंटली रेडी कर सकूं.
अंजना ने कहा कि उन्हें जब अचानक किसिंग सीन के लिए बोला गया था वो रोना चाहती थीं. अगर उन्हें आधा या एक घंटा पहले भी बताया गया होता, तब भी शायद वो सीन के लिए खुद को तैयार कर लेतीं.