26 FEB 2025
Credit: Instagram
साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका ने साल 2024 में फिल्म 'श्रीकांत' से 26 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था. ज्योतिका अब जल्द ही फिल्म 'डब्बा कार्टेल' में नजर आने वाली हैं.
फिल्म में ज्योतिका एक हाउसवाइफ के रोल में दिखेंगी, जो परिवार का ध्यान रखने के लिए अपने हाई प्रोफाइल करियर से ब्रेक ले लेती हैं.
खास बात ये है कि एक्ट्रेस के किरदार की कहानी उनकी असल जिंदगी से हूबहू मैच होती है, क्योंकि ज्योतिका ने रियल लाइफ में भी साउथ एक्टर सूर्या से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी.
अब स्क्रीन संग लेटेस्ट इंटरव्यू में ज्योतिका ने बताया कि एक्ट्रेस होने के साथ वो बच्चों की कैसे परवरिश करती हैं.
ज्योतिका बोलीं- जब हम घर में एंट्री करते हैं तो अपना स्टारडम घर के बाहर ही छोड़ देते हैं. घर में हम सिर्फ हमारे बच्चों के पेरेंट्स होते हैं.
बच्चों संग यही बात करते हैं कि वो लंच में क्या खा रहे हैं. स्कूल के टिफिन बॉक्स में क्या लेकर जाते हैं.
ज्योतिका ने अपने करियर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें साउथ फिल्मों में काम करना काफी अच्छा लगा. उन्होंने वहां अपने करियर के बेस्ट रोल्स किए हैं.
ज्योतिका बोलीं- मैं साउथ सिनेमा में काफी ज्यादा खुश थी. मैंने वहां सबसे बेस्ट रोल्स किए हैं. मैं इस बात पर खुश ही हो सकती हूं कि मैं साउथ फिल्मों का हिस्सा रही, क्योंकि मुझे नहीं पता कि अगर मैंने हिंदी सिनेमा में काम किया होता तो मुझे वो रोल मिलते या नहीं.
ज्योतिका आगे बोलीं- मैंने शादी के बाद 28 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. मैं 35 की उम्र में फिल्मों में लौटी थी. मुझे तमिल में उस समय भी काफी अच्छे रोल्स मिल रहे थे.
अब मैं हिंदी सिनेमा में लौट आई हूं. यहां भी मेरा काफी अच्छी तरह से वेलकम हुआ है. इसलिए मुझे कोई शिकायत नहीं है. मेरा करियर जैसा भी रहा, मैं उससे खुश हूं.