13 साल छोटी हीरोइन संग तीसरी शादी करेगा एक्टर? डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोला- हम दोनों...

22 JAN 20205

Credit: Instagram

करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 में एक्ट्रेस चुम दरांग के लिए खुल्लम- खुल्ला अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. दोनों इस सीजन के मोस्ट एडोरेबल कपल बन चुके हैं. 

तीसरी शादी करेंगे करणवीर?

अब करणवीर मेहरा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में चुम संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि क्या वो और चुम एक दूजे को डेट करेंगे या नहीं. 

ईटाइम्स संग बातचीत में चुम संग रिश्ता आगे बढ़ाने पर करणवीर बोले- हमारा रिश्ता आगे कहां तक बढ़ता है, ये चुम पर डिपेंड करता है कि वो क्या फैसला लेती है.

करणवीर ने बताया कि शो के दौरान उन्होंने और चुम ने एक दूजे संग स्पेशल टाइम स्पेंड किया है. उन्होंने ये भी कहा कि वो चुम के स्पेस की इज्जत करते हैं और उन्हें लगता है कि उनके रिश्ते का फ्यूचर चुम के हाथ में है. 

चुम के बारे में करणवीर बोले- मुझे विश्वास था कि चुम टॉप 5 में अपनी जगह जरूर बनाएगी, क्योंकि शो में चुम की जर्नी शानदार रही है. 

जहां तक चुम और मेरे रिश्ते की बात है तो शो में हमारा रिश्ता वक्त के साथ ऑर्गेनिकली स्ट्रॉन्ग हुआ और हम एक दूसरे के लिए प्रोटेक्टिव हो गए थे. 

हमने एक दूसरे की आदतों को पसंद किया. हम दोनों में काफी सिमिलैरिटी हैं. हम एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट करते हैं. 

करणवीर से पूछा गया कि क्या वो चुम को ऑफिशियली प्रपोज करेंगे? इसपर उन्होंने कहा- हां, चुम ने मुझसे कहा था कि पहले मैं ट्रॉफी जीतूं और फिर उसे प्रपोज करूं. अब जब ट्रॉफी घर आ गई है तो हम देखेंगे कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं. 

बता दें कि चुम और करणवीर को साथ देखने के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं. शो में सलमान खान भी कई दफा करणवीर को चुम संग तीसरी शादी करने को लेकर टीज करते दिखे थे. करणवीर की बात करें तो उनकी पहले दो शादियां टूट चुकी हैं.