पाकिस्तान की बहू बनेंगी राखी, 46 की उम्र में करेंगी तीसरी शादी, Ex हसबैंड पर भड़कीं

29 JAN

Credit: Instagram

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी तीसरी शादी कंफर्म की है. वो इस बार पाकिस्तानी शख्स से शादी करने जा रही हैं.

राखी फिर करेंगी शादी

दो शादियां टूटने का दर्द झेल चुकीं राखी को फिर प्यार हुआ है. अब वो पाकिस्तान की बहू बनने की प्लानिंग कर रही हैं.

राखी ने न्यूज 18 संग बातचीत में अपनी तीसरी शादी कंफर्म की है. उन्होंने होने वाले दूल्हे राजा के बारे में भी जानकारी दी.

राखी के होने वाले शौहर का नाम डोडी खान है. वो एक्टर, मॉडल और पुलिस ऑफिसर हैं. डोडी ने पब्लिकली राखी को प्रपोज किया है.

राखी ने अपने रिश्ते पर कहा- डोडी मेरा प्यार है. हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. वो पाकिस्तान से हैं. मैं इंडिया से हूं. हमारी लव मैरिज होगी.

राखी ने एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी पर भी तंज कसा. आरोप लगाया कि आदिल ने उनके बारे में झूठी बातें फैलाईं.

वो कहती हैं- आदिल मेरी शादी से जलता है. वो मेरे नाम से पब्लिसिटी पाना चाहता है. मैं उस बेवकूफ को बिल्कुल भी पब्लिसिटी नहीं दूंगी.

राखी की तीसरी शादी के ऐलान से फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. देखना होगा उनके इस दावे में कितनी सच्चाई निकलकर सामने आती है.