2 FEB 2025
Credit: Instagram
कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन अफसोस शादी से पहले ही उनका ये रिश्ता भी टूट गया.
दरअसल, राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि पाकिस्तानी एक्टर और बिजनेसमैन डोडी खान से वो शादी करने वाली हैं और जल्द ही पाकिस्तान की बहू बनेंगी.
मगर राखी के दावे के बाद डोडी खान ने वीडियो शेयर करके शादी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो राखी के अच्छे दोस्त हैं, मगर उनसे शादी नहीं कर पाएंगे. लेकिन उन्होंने वादा किया था कि राखी पाकिस्तान की बहू बनेंगी.
डोडी खान के शादी से इनकार करने पर राखी के एक्स हसबैंड रितेश ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया है. सोशल मीडिया पर रितेश का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो राखी की खिल्ली उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.
रितेश वीडियो में जोर-जोर से हंसते हुए देखे जा सकते हैं. रितेश एक्ट्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए बोले- राखी तेरा तो दूल्हा भाग गया.
'मैंने भगा दिया अब और क्या करेगी? तू पाकिस्तान की बहू कभी नहीं बन सकती है. जब तक मैं जिंदा हूं तब तक तुझे पाकिस्तान की बहू बनने नहीं दूंगा.'
'तू क्या समझती है कि मैं ऐसे ही बेवकूफ बैठा हूं. दोधी खान और करेला सावंत की शादी नहीं होने दूंगा ये रितेश सिंह का वादा है. डरपोक दूल्हे को चुनेगी तो यही होगा.'
राखी की बात करें तो इससे पहले उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं. राखी ने 2019 में NRI बिजनेसमैन रितेश से शादी की थी, लेकिन 2022 में उनका तलाक हो गया था.
तलाक के बाद राख ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था. इस शादी के लिए राखी ने इस्लाम धर्म भी कुबूल किया था, लेकिन अफसोस उनका ये रिश्ता भी ज्यादा चला नहीं और दोनों जल्द अलग हो गए. अब तीसरी शादी का सपना भी राखी का टूट चुका है.