11 Feb 2025
Credit: Instagram
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की भले ही दो शादियां टूट चुकी हैं. लेकिन अभी भी उनकी तीसरी शादी की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं.
Credit: Credit name
कुछ समय पहले राखी सावंत ने ऐलान किया था कि वो पाकिस्तान की बहू बनने वाली हैं. उन्हें पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान ने शादी के लिए प्रपोज किया है. लेकिन बाद में एक्टर ने वीडियो शेयर करके शादी से इनकार कर दिया था.
एक्टर के बाद अब पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी ने खुलेआम राखी सावंत को अपनी दुल्हनिया बनाने की ख्वाहिश का इजहार किया था.
राखी ने मौलाना मुफ्ती के वेडिंग प्रपोजल का जवाब दिया है. जी न्यूज संग इंटरव्यू में राखी सावंत ने मुफ्ती कवी से आमने-सामने बात की.
राखी ने शादी के लिए शर्त रखी कि अगर मुफ्ती उनसे शादी करना चाहते हैं तो उन्हें राखी का 6-7 करोड़ का कर्ज उतारना होगा. बिना हिचकिचाए मुफ्ती तुरंत इस शर्त के लिए मान गए. उन्होंने कहा कि अब राखी का कर्ज उतारना उनकी जिम्मेदारी है.
राखी से जब पूछा गया कि क्या वो मौलाना मुफ्ती कवी से शादी करने के लिए तैयार हैं? इसपर राखी ने कहा कि वो पहले मुफ्ती से उनकी उम्र जानना चाहती हैं.
मुफ्ती अब्दुल कवी ने इसपर बताया कि वो 58 साल के है. उनकी पहले एक शादी हो चुकी है. वो पर-दादा भी बन चुके हैं. मुफ्ती ने फिर आगे कहा- प्यार ऐसी चीज है, जिसे पर्सनली डिस्कस करना चाहिए.
मुफ्ती की उम्र जानने के बाद राखी ने मजाकिया अंदाज में कहा-एक आदमी और एक घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता. राखी ने फिर मुफ्ती से मेहर (मुस्लिम शादी में लड़की को दिए जाने वाला तोहफा) में खास मांग कर डाली.
राखी ने कहा कि वो चाहती हैं भारत और पाकिस्तान के बीच शांति हो जाए. राखी ने आगे कहा कि वो इसके लिए खुद का बलिदान देने के लिए भी तैयार हैं. मुफ्ती ने राखी को यकीन दिलाया कि उनकी शादी से ये मुमकिन है.
वहीं, पाकिस्तानी न्यूज चैनल संग बातचीत में राखी से पूछा गया कि अगर वो मुफ्ती की दुल्हन बनेंगी तो उनमें क्या बदलाव लाना चाहेंगी? इसपर राखी ने कहा- कवी साहब सुंदर हैं. अच्छे दिखते हैं. लेकिन कवी साहब की छाती के नीचे का जो हिस्सा है, वो मोटा है. मैं चाहती हूं कि वो जिम जाएं.
मेरे लिए तो कर सकते हैं. डोडी खान की तरह बॉडी और सिक्स पैक ऐब्स बनाएं. ताकी आपकी और हमारी जोड़ी भी लगे. अभी वो आलू का पकौड़ा लग रहे हैं मुझे. मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे प्रपोज किया है, लेकिन मैं चाहती हूं कि वो थोड़ा अपना वजन कम करें.
फिल्मों में कितनी पाकिस्तानी लड़कियां हिंदुस्तान के लड़कों से शादी करती हैं. अगर में रियल में कर रही हूं तो फिर प्रॉब्लम क्या है. अब राखी पाकिस्तान की बहू बनती हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.