बच्चा गोद लेंगी तनीषा? एग्स फ्रीज कराने पर डॉक्टर ने डराया, बोलीं- कंसीव की उम्मीद खत्म...

11 DEC

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी 46 साल की हैं. अभी वो पार्टनर की तलाश में हैं. उनकी मां बनने की बेहद ख्वाहिश है.

एग्स फ्रीजिंग पर बोलीं तनीषा

एक इंटरव्यू में तनीषा ने फर्टिलिटी के बारे में बात की. एग्स फ्रीजिंग प्रोसेस पर भी उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी.

वो कहती हैं- मुझे हमेशा से लगा है एक बच्चे को पिता की भी उतनी ही जरूरत होती है, जितनी मां की. मेरे लिए सही इंसान चुनना जरूरी है.

''ऐसा नहीं कि बायलॉजिकल क्लॉक की वजह से मैं खुद के लिए सही पार्टनर तलाशने में हड़बड़ी करूं.'' तनीषा ने बच्चा कंसीव करने को लेकर बात की.

उन्होंने कहा- मैं पहले कंसीव नहीं करना चाहती थी. साथ ही ये भी नहीं चाहती थी कि भविष्य में कभी मां बनने का मन हुआ तो इसकी संभावना ही ना रहे.

''इसलिए सबसे सही फैसला था अपने एग्स फ्रीज करवा लूं. शुरू में डॉक्टर ने मुझे ये करवाने से मना किया था.''

''क्योंकि इसका शरीर पर भी बुरा असर पड़ता है. मुझे कहा गया मैं ये तब करूं जब कंसीव करने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएं.''

''एग्स फ्रीज कराना या न कराना, बच्चा पैदा करना या न करना सबकी खुद की चॉइस है. बच्चा ना होने में भी कोई बुराई नहीं है. क्यों एडॉप्ट नहीं कर सकते?''

''कई लोग हैं जिन्हें गोद लिए जाने की जरूरत है. ये भी एक ऑप्शन है, इसपर लोगों को खुलकर बात करनी चाहिए. किसी महिला के बच्चा ना होना ओके है.''

''मुझे नहीं लगता बच्चा ही आपकी जिंदगी है. शादी के बाद और भी जरूरी चीजें होती हैं. ये सबका अपना फैसला हो सकता है. जिसका हमें सम्मान करना चाहिए.''