19 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. एक्ट्रेस अब अपने पति और दोनों बच्चों संग जिंदगी गुजार रही हैं.
समीरा ने अब टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में अपनी प्रेग्नेंसी और मदरहुड जर्नी पर बात की है.
समीरा ने बताया कि पहली बार वो 37 की उम्र में मां बनी थीं. उनकी पहली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किलों से भरी रही थी.
समीरा ने कहा कि पहली प्रेग्नेंसी से पहले वो Prolactinoma से जूझ रही थीं, जब इसका लेवल बॉडी में हाई होता है तो महिलाओं के लिए कंसीव करना मुश्किल हो जाता है.
लेकिन उन्हें पहली प्रेग्नेंसी से पहले ही पता चल गया था. फिर दवाइयों से उन्होंने इसे ठीक किया था.
समीरा ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें काफी ब्लीडिंग होती थी, जिस वजह से वो काफी डरी-सहमी रहती थीं. पूरे दिन वो सिर्फ बेड पर लेटी रहती थीं. वो हिल भी नहीं पाती थीं.
समीरा ने ये भी खुलासा किया कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उनका 35 किलो वजन बढ़ गया था. बेबी के जन्म के बाद उनका वजन 105 किलो हो गया था.
एक्ट्रेस ने कहा कि वजन बढ़ने पर उन्हें लोग जमकर ट्रोल करते थे. लोगों के ताने और पोस्टपार्टम डिप्रेशन के चलते वो शेल में चली गई थीं. वो घर से बाहर निकलने में भी कतराती थीं.
समीरा ने कहा कि 2015 में पहले बेटे के जन्म के 1 साल तक वो घर से बाहर नहीं निकली थीं. उन्होंने अपना कॉन्फिडेंस खो दिया था.
फिर धीरे-धीरे उन्होंने फिर से नॉर्मल होने की कोशिश की. समीरा ने कहा कि जब उन्होंने खुद से प्यार करना शुरू किया, तब चीजें उनके लिए बिल्कुल बदल गईं. उसके बाद उन्हें किसी से फर्क नहीं पड़ा.