ट्रांसजेंडर का रोल कर ट्रोल हुईं सुष्मिता, बोलीं- गाली देने वालों को ब्लॉक कर दिया

6 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जल्द ही वेब सीरीज 'ताली' में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाती नजर आने वाली हैं.

सुष्मिता हुईं ट्रोल

जब इस सीरीज का पोस्टर रिलीज हुआ था तो लोगों ने उन्हें अपशब्द कहकर खूब ट्रोल किया था. 

वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, ऐसे में सुष्मिता इसके प्रमोशन्स में व्यस्त चल रही हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा लिखे अपशब्द पढ़े तो उन्होंने क्या किया?

इसपर सुष्मिता ने कहा- मैंने सभी को ब्लॉक कर दिया. वैसे भी उन लोगों ने अपने नाम से नहीं, बल्कि फेक शब्दों से अकाउंट बनाए हुए थे. 

"कोई कैसे किसी को अपशब्द लिख सकता है. मैंने ये चीज बहुत पर्सनली ली, क्योंकि वह सभी चीजें मेरी टाइमलाइन पर लिखी जा रही थीं."

"मैंने सबको ब्लॉक किया और अहसास हुआ कि मैंने गौरी सावंत का रोल प्ले किया है, मुझे सुनने में इतना खराब लग रहा है."

"वो लोग हर पल, हर समय इस अपमान से गुजर रहे हैं. उन्हें लोग इतने खराब शब्दों से बुलाते हैं. तो उन्हें कैसा लगता होगा." 

"मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे इस तरह का रोल प्ले करने का मौका मिला. मैं खुश हूं."

Read Next