शादी के 5 महीने बाद दूसरे हनीमून पर रणदीप, पत्नी संग एन्जॉय की डिनर डेट, बोले- जंगल में मंगल

20 April 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को अपनी ड्रीम गर्ल लिन लैशराम संग शादी रचाई थी. कपल की शादी मणिपुरी रीति-रिवाज से हुई थी. 

सेकेंड हनीमून पर रणदीप

शादी के 5 महीने बाद रणदीप अपनी लेडी लव संग मध्य प्रदेश के Kanha National Park में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. एक्टर ने हनीमून से खास वीडियो शेयर किया है. 

हनीमून पर कपल जिस होटल में ठहरा है, वहां न्यूलीमैरिड कपल का खास अंदाज में वेलकम हुआ. 

 वीडियों में कपल जंगल की सफारी एन्जॉय करता दिखा. दोनों एक दूसरे संग जंगल में रोमांटिक डिनर का भी लुत्फ उठाते नजर आए. 

न्यूलीमैरिड कपल रणदीप हुड्ड और लिन लैशराम एक दूजे संग काफी खूबसूरत वक्त गुजारते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री और एक दूजे के लिए प्यार देखने लायक है. 

रणदीप ने हनीमून वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- हनीमून पार्ट 1: जंगल में मंगल.

वहीं, एक्टर की पत्नी लिन लैशराम ने रोमांटिक डिनर डेट की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में आप कई लजीज पकवान देख सकते हैं. लिन ने कैप्शन में लिखा- हसबैंड के साथ रोमांटिक डिनर.

लिन ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें जंगल के बीच आप झील देख सकते हैं. बैकग्राउंड में पक्षियों के चहकने की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

बता दें कि रणदीप और लिन लैशराम का ये सेकेंड हनीमून है. शादी के तुरंद बाद कपल हनीमून के लिए केरल गया था. जहां से उनकी रोमांटिक तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. 

रणदीप हुड्डा की बात करें तो हाल ही में एक्टर 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म में दिखे, जिसमें उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई.