'मैं शादीशुदा हूं', अमीषा पटेल का खुलासा, बताया कौन है वो जिसके प्यार में डूबी एक्ट्रेस 

21 FEB 2023

Credit: Instagram

क्या ये सच है? क्या सच में अमीषा पटेल की शादी हो चुकी है? एक्ट्रेस ने इस बात का खुद खुलासा किया है. 

अमीषा की हुई शादी?

अमीषा ने हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू चौंकाने वाला रेवेलेशन किया, उन्होंने बताया कि वो किसके प्यार में कैद हैं. 

हालांकि ऐसा असल में नहीं है. अमीषा ने सच में किसी से शादी नहीं की है, वो तो अपने ख्यालों में किसी की हो चुकी हैं. 

अमीषा हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को बेहद पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो उनपर जान छिड़कती है, उनसे बहुत प्यार करती हैं. 

अमीषा ने ये भी कहा कि अपने दिलों दिमाग में वो टॉम क्रूज से शादी कर चुकी हैं. वो पहले से शादीशुदा हैं. 

अमीषा की ये बात सुनकर यूजर्स हैरान हैं. हर कोई कमेंट कर उनके इस कन्फेशन पर मजे ले रहा है.

एक ने लिखा- और मेरे दिल-दिमाग में मैंने एंजेलिना जोली से शादी की हुई है. वहीं दूसरे ने कहा- बच्चे भी कर लो.

अमीषा से पहले दीपिका पादुकोण ने भी एक इंटरव्यू में कन्फेस किया था कि वो अपने दिमाग में विन डीजल से शादी कर चुकी हैं. 

ये देखते हुए कई यूजर्स लिख रहे हैं कि यहां तो दीपिका को कॉपी करना बंद करो. कुछ ओरिजिनल करो.