करीना कपूर के बॉयफ्रेंड बनकर बॉलीवुड में की एंट्री, टीवी शोज का बड़ा नाम थे विकास

8 Sept 2024

Credit: Instagram

रविवार को टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई. 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम विकास सेठी का 48 की उम्र में निधन हो गया.

कौन थे विकास सेठी?

उनका निधन नींद में हुआ. वो पैसों की तंगी से परेशान थे. वो जब सुबह सोकर नहीं उठे, तो उनकी वाइफ उन्हें अस्पताल लेकर गईं, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

विकास 90 के दशक में टेलीविजन शोज का बड़ा नाम थे. वो चंडीगढ़ के रहने वाले थे, जो मुंबई एक्टर बनने का सपना लेकर आए थे. उन्होंने 'दिल ना जाने क्यों' शो से टीवी डेब्यू किया था. 

इसके बाद उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं तो होगा', 'ससुराल सिमर का', 'गुस्ताख दिल' और 'उतरन' जैसे तमाम पॉपुलर शोज से दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई. 

धीरे-धीरे विकास टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए. फिर उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से बॉलीवुड में एंट्री ली. 

फिल्म में उन्होंने करीना कपूर के बॉयफ्रेंड रॉबी का किरदार भी निभाया था. वो 'दीवानापन', 'मोध' और Oops! जैसी मूवीज में भी काम कर चुके हैं.

2018 में उनकी शादी जान्हवी सेठी से हुई थी. जान्हवी से शादी के बाद विकास जुड़वां बच्चों के पिता बने.

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. वो वाइफ और बच्चों संग कई पोस्ट भी शेयर करते रहते थे.

आखिरी बार उन्हें 'ससुराल सिमर का' शो में देखा गया था. उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 12 मई की है. विकास चले गए, लेकिन उनके शोज और सोशल मीडिया पोस्ट हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे.