16 Feb 2025
Credit: Instagram
एक्टर, फिटनेस कोच और करोड़पति बिजनेसमैन साहिल खान इस समय लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. साहिल ने 9 फरवरी को पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा संग ग्रैंड वेडिंग की.
दरअसल, साहिल खान ने एक साल पहले बेलारुस की 26 साल छोटी मिलेना से कोर्ट मैरिज की थी. अब 1 साल बाद एक्टर ने पत्नी संग दुबई के बुर्ज खलीफा में ग्रैंड अंदाज में शादी रचाई.
Credit: Credit name
ग्रैंड वेडिंग के बाद कपल ने वैलेंटाइन डे के दिन बुर्ज खलीफा में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी, जिसमें दोनों के करीबी लोग ही शामिल हुए थे.
Credit: Credit name
हालांकि, 26 साल छोटी लड़की से शादी करने पर साहिल को काफी ट्रोल भी किया गया. उन्होंने अब पत्नी संग अपने एज गैप पर चुप्पी तोड़ी है.
Credit: Credit name
बॉम्बे टाइम्स संग इंटरव्यू में साहिल ने कहा- प्यार की पहचान उम्र से नहीं होती है और हमारी लव स्टोरी यही दर्शाती है. मिलेना भी यही मानती हैं कि प्यार का मतलब एक दूसरे संग कनेक्शन होना, एक दूजे के बीच समझ होना और जिंदगी के हर मोड़ पर साथ-साथ चलना होता है.
Credit: Credit name
'मैं जब मिलेना से मिला था, तब वो सिर्फ 21 साल की थी. मैं उन्हें देखते ही उनकी तरफ आकर्षित हो गया था. मुझे लगता है कि हमारे बीच की फीलिंग्स म्यूचुअल थीं. '
Credit: Credit name
'छोटी उम्र होने के बावजूद मिलेना एक दम क्लियरहेडेड, मैच्योर थीं. उन्हें जिंदगी की गहरी समझ थी. हमने अपने भविष्य के बारे में काफी मिनिंगफुल बातचीत की, जिसके कारण हमने शादी का कदम उठाया.'
Credit: Credit name
'एक दूसरे को अपने परिवारवालों से मिलाने के बाद हमने सगाई की थी और अब हम खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं.'
Credit: Credit name
'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वो अब मेरी पत्नी, मिलेना एलेक्जेंड्रा खान हैं. हम सभी का आशीर्वाद चाहते हैं.' कुछ समय पहले साहिल ने बताया था कि उनकी पत्नी ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है, जिसपर उन्हें ट्रोल भी किया गया था.
Credit: Credit name
बता दें कि साहिल की मिलेना से ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी 2003 में एक्ट्रेस निगार खान से हुई थी. लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया था.
Credit: Credit name