साहिल खान ने की दूसरी शादी, बुर्ज खलीफा में हुई लैविश वेडिंग, 26 साल छोटी है पत्नी

14 FEB

Credit: Instagram

एक्टर, यूट्यूबर, फिटनेस कोच और बिजनेसमैन साहिल खान ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने अपनी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा संग 9 फरवरी को धूमधाम से शादी की है.

साहिल खान ने की शादी

साहिल ने पिछले साल फरवरी में बेलारुस की मिलेना संग रूस में लीगल वेडिंग की थी. दोनों के बीच 26 साल का ऐज डिफरेंस है.

करीबन 1 साल बाद साहिल ने मिलेना संग प्रॉपर वेडिंग की है. बुर्ज खलीफा में उनकी ग्रैंड शादी हुई. साहिल पत्नी संग दुबई में रहते हैं.

साहिल ने इंस्टा पर वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं. हालांकि इन तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन कम और बुर्ज खलीफा, शानदार वेन्यू, वेडिंग केक नजर आता है.

वेन्यू के डेकोर, डाइनिंग टेबल और एग्जॉटिक व्यू को साहिल ने दिखाया है. साफ मालूम पड़ता है कि उनकी शादी का इंतजाम लैविश था.

इस शादी का सबसे बड़ा हाईलाइट था कपल का वेडिंग केक. जिसमें S/M साहिल एंड मिलेना के साथ उनकी वेडिंग डेट 9-2-2025 लिखी है.

ये केक बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है. 6 मंजिला वेडिंग केक को जिसने भी देखा, बस देखता ही रह गया. फैंस ने न्यूलीमैरिड कपल को शादी की बधाई दी है.

साहिल ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने फाइनली शादी कर ली है. फैंस को वेलेंटाइन्स डे की मुबारकबाद दी है. शादी के दिन उनकी पत्नी ने खूबसूरत व्हाइट गाउन पहना.

साहिल ने इसी साल जनवरी में खुलासा किया था कि मिलेना ने इस्लाम धर्म कुबूल किया है. हालांकि इसके लिए यूजर्स ने साहिल को ट्रोल भी किया था.

मिलेना संग साहिल की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी 2003 में एक्ट्रेस निगार खान संग हुई थी. 2003 में निकाह के बाद 2005 में दोनों का तलाक हुआ था.

साहिल ने हिंदी मूवीज में भी काम किया है. इनमें मूवी स्टाइल, डबल क्रॉस, अलादीन, रामा- द सेवियर, एक्सक्यूज मी शामिल हैं. लंबे समय से वो स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं.