15 FEB
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में इंडियाज गॉट लेटेंट और रणवीर इलाहबादिया छाए रहे. एक्टर साहिल खान ने शादी की. जानें और क्या खास हुआ.
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेसी पर भद्दा जोक किया था. इसके बाद से वो निशाने पर हैं. माफी मांगने के बाद भी ट्रोल हो रहे हैं.
रणवीर-समय रैना के खिलाफ मल्टीपल केस दर्ज किए जा चुके हैं. इन केसेस के खिलाफ रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. समय ने विवाद के बाद सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए.
एक्टर साहिल खान ने पिछले साल लेडीलव मिलेना से लीगल वेडिंग की थी. अब 9 फरवरी को उन्होंने बुर्ज खलीफा में मिलेना संग रॉयल वेडिंग की. दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर है.
विक्की कौशल की फिल्म छावा को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्टर ने संभाजी महाराज के रोल में बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. अक्षय खन्ना ने कमाल की एक्टिंग की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार एकता कपूर की 'नागिन' कोई और नहीं, बल्कि ईशा मालवीय होने वाली हैं. प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लिस्ट से हट चुका है.
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. इसका सेकंड पार्ट बनाए जाने का ऐलान हुआ है.
चिरंजीवी बेटे रामचरण से पोते की मांग कर विवादों में फंस गए. फिल्म ब्रह्म आनंदम के प्री-रिलीज इवेंट में एक्टर ने कहा कि वो चाहते हैं उनके घर में पोते का जन्म हो, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ाए.