19 FEB
Credit: Instagram
एक्टर और बिजनेसमैन साहिल खान ने 9 फरवरी को मिलेना एलेक्जेंड्रा संग दूसरी शादी की थी. बुर्ज खलीफा के लग्जूरियस होटल में उन्होंने निकाह किया.
साहिल ने अब इंस्टा पर अपने निकाह का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- अल्लाह निकाह मुबारक करे.
दूल्हा दुल्हन शादी के दिन व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. दोनों ने फूलों का सेहरा बांधा है. वीडियो में साहिल पत्नी मिलेना का सेहरा हटाकर उनका चेहरा दिखाते हैं.
इस दौरान मिलेना इमोशनल दिखीं. लेकिन उन्होंने अपने आंसुओं को बहने नहीं दिया. वो इमोशनल होने के साथ बेहद खुश नजर आईं.
अपनी दुल्हन को यूं खिलखिलाता देख साहिल खान भी चहकते दिखे. दोनों की जोड़ी पर फैंस ने प्यार बरसाया है. उन्हें बधाई दी है.
इससे पहले साहिल ने जो वेडिंग फोटोज शेयर की थीं, उनमें वो सूट पहने दिखे थे. वहीं मिलेना ने व्हाइट गाउन कैरी किया था.
वैसे मिलेना लीगली साहिल की वाइफ पहले ही बन चुकी थीं. पिछले साल फरवरी में उन्होंने लीगल वेडिंग की थी.
कपल के बीच 26 साल का डिफरेंस है. साहिल पत्नी संग दुबई में रहते हैं. एक्टर संग शादी के बाद मिलेना ने इस्लाम कुबूला है.
साहिल की पहली शादी 2003 में एक्ट्रेस निगार खान संग हुई थी. वर्कफ्रंट पर वो स्टाइल, डबल क्रॉस, अलादीन, एक्सक्यूज मी जैसी मूवीज में दिखे हैं.