नींद में कार्डियक अरेस्ट आने से पहले व‍िकास में दिखे ऐसे लक्षण, पत्नी ने बताया क्या हुआ था...

9 SEPT 2024

Credit: Instagram

एक्टर विकास सेठी की 48 साल में हुई मौत ने सबको हैरान कर दिया है. उनकी अचानक नींद में मौत होने से परिवार बिखर गया है.

विकास की पत्नी का खुलासा

एक्टर की पत्नी जाह्नवी ने PTI से बातचीत में पति के आखिरी पलों को बयां किया है. बताया कि वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे.

जाह्नवी के मुताबिक, वो लोग फैमिली फंक्शन के लिए नासिक में थे. मेरी मां के घर पहुंचने के बाद विकास को उल्टियां और लूज मोशन हो गए थे.

वो अस्पताल नहीं जाना चाहते थे इसलिए हमने डॉक्टर को घर पर ही बुला लिया. फिर सुबह 6 बजे जब मैं उन्हें उठाने गई तो वो अंतिम सांस ले चुके थे.

डॉक्टर ने बताया कि वो पिछली रात को नींद में कार्डियक अरेस्ट होने की वजह वो गुजर गए थे. कूपर अस्पताल में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

विकास अपने पीछे पत्नी और जुड़वां बेटों को छोड़कर गए हैं. आमतौर पर हम ऐसे लक्षणों पर ध्यान नहीं देते, अगर विकास का चेकअप हो जाता तो शायद जो हुआ उसे होने से रोका जा सकता था.

वो टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा थे. उन्होंने टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहीं तो होगा, ससुराल सिमर का में काम किया था.

उन्हें फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से लाइमलाइट मिली थी. उन्होंने करीना के बॉयफ्रेंड का रोल किया था. सूत्रों के मुताबिक, विकास आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.