1 साल पहले टूटा दिल, 49 की उम्र में एक्टर को फिर प्यार की तलाश? बोला- कोशिश में हूं...

26 FEB 2025

Credit: Instagram

एक्टर एजाज खान इन दिनों धूम धाम फिल्म को लेकर खूब चर्चा में हैं, लेकिन बीते दिनों उनकी पर्सनल लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

एजाज ने किया मूवऑन?

एजाज 49 साल के हैं, वो एक्ट्रेस पवित्र पुनिया संग रिलेशनशिप में थे, दोनों के शादी करने की खबरें भी आई थीं, लेकिन फिर किसी वजह से ये रिश्ता टूट गया. 

हालांकि इस बात को एक साल हो चुका है, दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, तो क्या अब एजाज फिर से प्यार की तलाश में हैं? बॉलीवुड बबल से उन्होंने इस बारे में बात की.

एजाज ने प्यार के सवाल पर लंबी सांस भरी और कहा- यार सच बोलूं या डिप्लोमैटिक जवाब दूं? मैं क्या फील करता हूं... मैंने जो सबसे बड़ी सीख ली है...

वो है आपका जो खुद से रिश्ता होता है न वो सबसे जरूरी होता है. ट्रॉमा बहुत हैवी शब्द है, लेकिन मेरे बचपन से कुछ ऐसे चैलेंजिस रहे हैं, जिन्हें मैंने कभी एड्रेस नहीं किया. 

न ही हील करने की कोशिश की. हमारे दौर में थेरेपी नहीं थी, हमारे दौर में इतना सोचते नहीं थे. हमने कभी इंट्रोस्पेक्ट नहीं किया. हम दूसरे किरदार प्ले करने और उससे बचने में बिजी होते रहे. 

उन किरदारों के साथ हमारा रिश्ता गहरा होता गया, हमने उन्हें ही अपनी जिंदगी बना लिया और खुद को भूल गए. अब मैं ये कोशिश कर रहा हूं जिंदगी में कि मैं किसी से विनती न करूं. 

एजाज आगे बोले- दो लोग होते हैं रिश्ते में, पूरी जिम्मेदारी मैं नहीं ले सकता लेकिन मैं अपनी जिम्मेदारी लेता हूं. जब मैं जिम्मेदारी अपनी गलतियों की लूंगा, तभी मैं एक्सेप्ट करूंगा, समझ पाऊंगा और हील कर पाऊंगा. 

एजाज ने बातों-बातों में बता दिया कि वो अपने पास्ट और उसमें की गलतियों को भुला नहीं पाए हैं. शायद इसलिए उनका मूवऑन करना इतना आसान नहीं है.