49 की उम्र में शादी को तैयार एक्ट्रेस, नहीं मिल रहा दूल्हा, बोलीं- सलमान से कर लूं?

25 JUNE

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल शादी करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें सही पार्टनर नहीं मिल रहा है. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. 

शादी के लिए तैयार अमीषा

अमीषा ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन के दौरान फैंस के सवालों का जवाब दिया, जहां कई लोगों ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया. 

यूजर्स ने अमीषा से सवाल किया- 49 की हो गई हो, क्या भविष्य में शादी की कोई पॉसिबिलिटी है?

इसके जवाब में एक्ट्रेस ने मजेदार तरीके से सलमान खान से शादी की इच्छा जता डाली. 

अमीषा ने लिखा- सलमान शादीशुदा नहीं हैं और न ही मैं? तो आपको लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए? 

आपका हमारी शादी को लेकर की-पॉइंट क्या है...शादी या कोई फिल्म प्रोजेक्ट? जरूर बताना.

इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि वो शादी करने के लिए तैयार हैं. वो बोलीं- लड़का नहीं मिल रहा है. मैं बहुत पहले से तैयार हूं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, अमीषा की पिछली फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 670 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे.

इसके बाद मेकर्स ने गदर 3 की भी अनाउंसमेंट की है. माना जा रहा है कि अमीषा तीसरी किश्त का भी हिस्सा होंगी.