Oops... 49 की एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने यूं ठीक की ड्रेस, यूजर्स बोले- ये क्या किया? VIDEO

15 Nov 2024

Credit: Ameesha Patel

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने करियर में गिनी-चुनी ही फिल्में कीं. इसके बाद इंडस्ट्री से ये गायब हो गई. बीते साल अमीषा, 'गदर 2' में नजर आईं. 

अमीषा का ऊप्स मोमेंट वीडियो

सनी देओल के साथ इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई. भले ही बड़े पर्दे से अमीषा दूर हों, लेकिन ये किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. 

सोशल मीडिया पर अमीषा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बैक साइड से अपनी ड्रेस को ठीक करती नजर आ रही हैं.

पर अमीषा का हाथ जहां नजर आता है, वो देखकर यूजर्स हैरान हो रहे हैं. उनका कहना है कि जब ड्रेस अनकम्फर्टेबल है तो पहनी ही क्यों. 

एक यूजर ने लिखा- ये क्या कर दिया अमीषा ने. इसको करते हुए भी अजीब नहीं लगा. कुछ लोगों का कहना था कि पैपराजी भी न जाने किस-किस तरह के ऊप्स मोमेंट के वीडियो शेयर करते हैं. 

बता दें कि अमीषा पटेल पिछले दिनों एक बिजनेसमैन संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आई थीं. अमीषा, निर्वान बिरला की गोद में बैठी दिखी थीं. 

अमीषा और निरवान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, इसके बारे में तो अबतक एक्ट्रेस की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. न ही रिश्ता कन्फर्म किया है.