25 Jan
Credit: Ameesha Patel
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों अमीषा का नाम बिजनेसमैन निर्वान बिरला संग जुड़ा था.
न्यू ईयर पर अमीषा और निर्वान की फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे. फिर निर्वान ने बताया कि अमीषा उनकी फैमिली फ्रेंड हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.
अब अमीषा का नाम पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास संग जुड़ रहा है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
अमीषा ने इमरान संग शादी पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, इमरान और अमीषा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. जिसके बाद अफवाह फैली कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
अमीषा ने कहा- ये बातें पिछले 2-3 साल से चल रही हैं, क्या कोई शादी हुई है? हम इवेंट्स में मिलते हैं. अच्छे दोस्त हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं.
"लोगों को सिर्फ मौका चाहिए गॉसिप करने का. अगर दो अच्छे दिखने वाले लोग साथ दिख गए तो अफवाहें फैलने लगती हैं. वो सिंगल हैं. मैं सिंगल हूं."
"लोग शादी को लेकर बातें बना रहे हैं जो कभी होने वाली ही नहीं है. इसलिए तो इन बातों को अफवाह का नाम दिया जा रहा है."