21 Mar 2025
Credit: Sushmita Sen
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, 49 साल की हैं और अबतक इन्होंने शादी नहीं की है. शादी करने का कोई इरादा भी नहीं लगता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने शादी न करने की बात पर चुप्पी तोड़ी.
सुष्मिता ने कहा- मैं सिंगल हूं, क्योंकि मुझे अपनी लाइफ में कोई ऐसा जीवनसाथी मिला ही नहीं है, जिसके साथ मुझे लगा कि मैं पूरी जिंदगी बिताने के लिए तैयार हूं.
"मोहब्बत की कमी नहीं है लाइफ में. बहुत है. और शानदार तरह से है. फिर रही बात शादी के साथ जिम्मेदारियां और बच्चों की तो वो मेरे पास है."
"दो प्यारी सी बेटियां हैं, जिनकी परवरिश मैं अकेले कर रही हूं और अकेले की भी है. दोनों बड़ी हो गई हैं. मुझे नहीं लगता कि मेरी जिंदगी में किसी चीज की कमी रह गई है."
बता दें कि सुष्मिता सेन का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा. बीते साल एक्ट्रेस ने बताया था कि वो रोहमन शॉल से अलग हो चुकी हैं.
पर कुछ महीनों बाद दोनों को फिर साथ में स्पॉट किया जाने लगा. रोहमन, सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं. लेकिन उम्र दोनों के प्यार के बीच कभी नहीं आई.
सुष्मिता की दोनों बेटियों के साथ रोहमन का आज भी बहुत अच्छा बॉन्ड है. वो बिल्कुल पिता की तरह दोनों की मदद करते हैं और साथ देते हैं.