27 Feb 2025
Credit: Sushmita Sen
49 साल की सुष्मिता सेन अक्सर ही अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बारी वो लुक्स को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
दरअसल, हाल ही में सुष्मिता ने फैमिली वेडिंग अटेंड की थी. जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें सुष्मिता के लुक्स कुछ बदले-बदले नजर आए.
फैन्स का कहना है कि या तो सुष्मिता ने बोटॉक्स करवाया है. या फिर अपने लुक्स को बेहतर दिखाने के लिए उन्होंने वीडियो में AI का सहारा लिया है.
वहीं, कुछ फैन्स का कहना है कि सुष्मिता का ये नैचुरल लुक है. वो फिट रहती हैं. और फाइन वाइन की तरह एज कर रही हैं. इसके अलावा कुछ नहीं है.
बता दें कि सुष्मिता ने शादी नहीं की है. हालांकि, कुछ समय पहले तक वो रोहमन शॉल नाम के मॉडल और एक्टर को डेट कर रही थीं.
रोहमन और सुष्मिता कुछ साल तक साथ रहे, लेकिन फिर बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ब्रेकअप के बाद भी एक्ट्रेस का रोहमन संग अच्छा बॉन्ड है.