4 Oct 2024
Credit: Ameesha Patel
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार है' से ऋतिक रोशन के साथ डेब्यू किया था. फिल्म में इन्हें काफी पसंद किया गया. लगातार काम भी मिला, लेकिन फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती दिखीं.
एक समय अमीषा की जिंदगी में ऐसा आया, जब इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से ही किनारा कर लिया या शायद करना पड़ा. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अमीषा ने इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर पर अपनी बात रखी.
अमीषा ने कहा- मुझे नुकसान इस बात का हुआ कि मैं फिल्म बैकग्राउंड से नहीं आती थी. मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिला. जो लोग फिल्म इंडस्ट्री में पले-बढ़े हैं उनको फायदा मिलता है, ये सच है.
"हम जो लोग आउटसाइड से आते हैं, बहुत जद्दोजहद करते हैं अपनी जगह यहां बनाने के लिए. अगर मैं फिल्म इंडस्ट्री के किसी परिवार में पैदा हुई होता या मेरा कोई गॉडफादर होता तो शायद मुझे फिल्में मिलती रहतीं."
"फिर चाहे मैं खराब फिल्में ही क्यों नहीं कर रही थी. बीचे-बीच में अच्छी भी कीं, लेकिन वो किसी ने नहीं देखीं. मेरा फिल्म इंडस्ट्री में किसी के साथ कोई रिलेशन नहीं."
"ये भी एक वजह रही. मुझे काम नहीं मिला. कोई बात नहीं. मुझे लगता है कि मैं ब्लॉकबस्टर फिल्में करने के लिए बनी थी जो मैंने करीं और उसपर मुझे गर्व भी है."
बता दें कि अमीषा वैसे तो इवेंट्स वगैरह में स्पॉट होती हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं, लेकिन 'गदर 2' के बाद से वो पर्दे से दूर हैं.