23 JAN
Credit: Instagram
अमीषा पटेल 49 साल की हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. वहीं बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान भी कुंवारे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों नया कुछ सुनने को मिल रहा है. जहां कुछ यूजर्स ने सलमान और अमीषा को मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स का टैग दिया है.
इतना ही नहीं इन फैंस की इच्छा है कि सलमान-अमीषा को शादी कर लेनी चाहिए. ताकि दोनों के गुड लुकिंग बच्चे देखने को मिलें.
एक पॉडकास्ट में अमीषा ने कहा- जबसे ट्विटर पर शुरू हुआ है कि सलमान से शादी करो, आपके बच्चे गुड लुकिंग होंगे, मैं तबसे हंस रही हूं.
ये सब कई महीनों से चल रहा है कि अमीषा और सलमान दो मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स हैं. इन दोनों गुड लुकिंग लोगों को शादी कर लेनी चाहिए.
ताकि उन्हें गुड लुकिंग नई जेनरेशन देखने को मिलेगी. मैं इन बातों को सुनकर हंस रही हूं. फिर अमीषा ने दबंग खान की पर्सनैलिटी और नेकदिली पर बात की.
वो कहती हैं- सलमान बेहतरीन इंसान हैं. लोग उन्हें मूडी बताते हैं. लेकिन वो दोस्तों के दोस्त हैं. वो किसी की भी मदद करेंगे.
उनकी वजह से कई का घर चल रहा है. उन्होंने कई लोगों का घर बसाया है. क्रू मेंबर्स की भी वो मदद करते हैं. बहुत लोग हैं जिन्हें काम दिलाया है, करियर बनाया है.
वर्कफ्रंट पर अमीषा की पिछली बिग रिलीज मूवी गदर 2 थी. ये फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी. एक्ट्रेस फिल्मों में कम और इवेंट्स में ज्यादा दिखती हैं.