1 SEPT
Credit: Social Media
फेमस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस इन दिनों 'इंडियाज बेस्ट डांसर- सीजन 4' में नजर आ रहे हैं. वो शो के जज बने हैं.
टेरेंस लुईस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. टेरेंस का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा हैं. लेकिन 49 साल के टेरेंस कुंवारे हैं. उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है.
टेरेंस ने ZOOM को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शादी न करने का कारण बताया था. उन्होंने कहा था- मैं अपनी फैमिली के साथ इतनी लापरवाही करता हूं तो मैं किसी दूसरे को कितनी अटेंशन दे पाऊंगा.
टेरेंस ने आगे कहा था- मैं एक आर्टिस्ट हूं. मेरे लिए मेरा काम ही..मेरा पेशा ही सबकुछ है.
मैं इस चीज को मानता हूं कि मैं अपने काम में इतना बिजी हो जाता हूं कि मैं अपनी खुद की फैमिली को भी वक्त नहीं दे पाता हूं.
हम 8 भाई-बहन हैं और मैं बहुत लकी हूं कि मैं सबसे छोटा हूं. इसलिए सारी जिम्मेदारी मेरे बड़े बहन भाइयों पर चली गई.
मुझे नहीं पता कि मैं कभी किसी रिश्ते या रिलेशनशिम में कमिट कर पाऊंगा. या फिर किसी रिश्ते पर फोकस करके उसे पूरा टाइम दे पाऊंगा.
टेरेंस ने हंसते हुए आगे कहा- हमसे तो ना हो पाएगा. हमें बस काम में बिजी रहने दो.