50 साल की महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना को अकेले पाल रही हैं. साल 2013 में महिमा ने बॉबी मुखर्जी से तलाक ले लिया था. बेटी की कस्टडी इन्हें मिली.
हाल ही में महिमा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बताया कि उनकी बेटी उनसे भी ज्यादा खूबसूरत हैं और उनपर गई है. कॉपी-पेस्ट है.
महिमा और बेटी अरियाना चौधरी दोनों ही सलून में नजर आ रही हैं. पहले महिमा दिखती हैं, पलक झपकते ही अरियाना नजर आने लगती हैं.
फैन्स एक्ट्रेस के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बेहद ही खूबसूरत हैं ये.
वहीं, कुछ फैन्स ने अरियाना के हेयरस्टाइल की तुलना आराध्या बच्चन से की. जिस तरह आराध्या हेयरस्टाइल रखती हैं, महिमा की बेटी का भी सेम हेयरस्टाइल है.
एक फैन ने लिखा- आराध्या जैसा हेयरस्टाइल है. पर अगर यहां अरियाना की जगह आराध्या होतीं तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगते.
बता दें कि महिमा स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं. अनुपम खेर के साथ वह एक फिल्म में नजर आने वाली हैं.