मलाइका ने लचकाई कमर, शोएब-विक्की भइया हुए खुश, मनीषा रानी गायब 

2 Mar 2024

Credit: Isstagram

3 मार्च को सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले है. बस एक दिन की बात है और फिर शो का विनर दुनिया के सामने होगा.

मलाइका संग झूमे शोएब 

 एक तरफ झलक दिखला जा की शूटिंग बंद हुई और उधर शो के कंटेस्टेंट्स और जज पार्टी करने में लग गये.

शो की जज फराह खान ने इंस्टाग्राम पर पार्टी नाइट की कुछ वीडियोज शेयर की हैं. 

 इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा छैया छैया सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. 

मलाइका ने जैसे ही डांस फ्लोर पर कमर लचकाई शोएब भी उनके साथ मस्त मग्न होकर झूमने लगे. झलक की पार्टी में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी मौजूद थे. 

मलाइका का डांस देखकर विक्की भइया भी तालियां बजाने लगे. वहीं अंकिता दूर खड़ी मुस्कुराती रहीं. फिर फराह खान सिर पर ग्लास रखकर जमाल कुडू गाने का सिग्नेचर स्टेप करती नजर आईं. 

झलक की पार्टी में सारे कंटेस्टेंट्स और जज मौजूद थे. यहां तक कि अंकिता और विक्की भी नजर आए, लेकिन शो की क्वीन मनीषा रानी कहीं गायब दिखीं.

 झलक की पार्टी में मनीषा क्यों नहीं आईं और वो कहां थीं. ये सच तो सिर्फ वही बता सकती हैं. बाकी हम तो सिर्फ मलाइका का डांस एंजॉय कर सकते हैं.