अरबाज पर गये हैं अरहान, मलाइका को नहीं पसंद बेटे की आदतें, बोलीं- तुम अपने पापा की तरह...

18 Apr 2024

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने डंब बिरयानी नामक पॉडकास्ट के साथ अपने करियर की शुरुआत की है.

अरबाज पर गये हैं अरहान

पहले एपिसोड में अरबाज और सोहेल खान ने रिश्तों और जिम्मेदारियों पर ढेर सारी बातें कीं. वहीं दूसरे एपिसोड में मलाइका कई दिलचस्प बातें शेयर करती नजर आईं. 

लेटेस्ट एपिसोड में अरहान अपनी मां के साथ ट्रुथ और स्पाइस खेलते नजर आए. अरहान ने मलाइका से पूछा कि उनमें ऐसी कौन की क्वालिटी है, जो उन्हें नहीं पसंद. 

इस पर मलाइका ने कहा कि 'तुम्हारे रंग ढंग बिल्कुल तुम्हारे पिता की तरह हैं. मतलब हुबहू. मतलब तुम्हारे पापा कुछ चीजों के बारे में क्लियर रहते हैं. वो बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बोलते.' 

'उनमें ये चीज अच्छी है और यही आदत तुम्हारे अंदर भी है.' आगे वो अरहान से कहती हैं- तुम कुछ चीजों को लेकर निर्णय नहीं ले पाते हो, मुझे ये आदत पसंद नहीं है. 

'तुम अपनी शर्ट का कलर पसंद नहीं कर पाते हो. तुम ये तय नहीं कर पाते हो कि तुम्हे क्या खाना है. तुम्हे ये तक नहीं पता होता है कि सुबह कितने बजे उठना है.' 

इस पर अरहान कहते हैं कि 'मेरा रुटीन बहुत अच्छा है.' फिर मलाइका जवाब में कहती हैं कि 'हां क्योंकि तुम्हे वो मुझसे मिला है.' मां-बेटे की इस बातचीत ने फैन्स का दिल जीत लिया.