17 April 2024
Credit: Social Media
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक बड़े स्टार बन चुके हैं.
अरहान ने दोस्तों संग अपना एक चैट शो 'डंब बिरयानी' शुरू किया है, जिसमें खान परिवार समेत बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां मजेदार खुलासे करती नजर आ रही हैं.
अरबाज और सोहेल खान अपने लाडले अरहान के शो में पहले गेस्ट बने. जहां उन्होंने अपनी टूटी शादी और रिश्तों पर काफी दिलचस्प बातें शेयर कीं.
अब बॉलीवुड की फैशन डीवा मलाइका अपने बेटे अरहान के शो में दिखने वाली है. एपिसोड का टीजर सामने आ चुका है, जो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.
शो में मलाइका और अरहान ने एक दूसरे संग गेम खेला, जिसमें उन्होंने एक दूसरे की लाइफ से जुड़े काफी इंटेंस सवाल पूछे.
मलाइका ने अपने 21 साल के बेटे अरहान से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर भी सवाल कर डाला. एक्ट्रेस ने अरहान से पूछा- आपने पहली बार अपनी वर्जिनिटी कब लूज की थी?
मां से ये सवाल सुनकर अरहान शॉक्ड नजर आए. पर मलाइका बेटे से बोलीं- मुझे ईमानदारी से जवाब दो.
बेटे अरहान संग मलाइका का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस का कहना है कि वो एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें मलाइका का जवान बेटे से उसकी सेक्स लाइफ पर सवाल पूछना ठीक नहीं लगा.
एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड कितना घटिया है. मॉर्डन बनने की आड़ में मां-बेटे के रिश्ते की मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- ये शर्मनाक है.
एक और यूजर ने लिखा- ये सेलिब्रिटीज इंडिया की संस्कृति को बर्बाद कर रहे हैं. एक और ने लिखा- ये कैसे संस्कार हैं.