मलाइका का जवान बेटे से वर्ज‍िनिटी पर सवाल, नाराज फैन्स बोले- संस्कार खत्म हो गए?

17 April 2024

Credit: Social Media

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक बड़े स्टार बन चुके हैं.

क्यों ट्रोल हो रहीं मलाइका?

अरहान ने दोस्तों संग अपना एक चैट शो 'डंब बिरयानी' शुरू किया है, जिसमें खान परिवार समेत बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां मजेदार खुलासे करती नजर आ रही हैं. 

श्वेता तिवारी 

अरबाज और सोहेल खान अपने लाडले अरहान के शो में पहले गेस्ट बने. जहां उन्होंने अपनी टूटी शादी और रिश्तों पर काफी दिलचस्प बातें शेयर कीं.

श्वेता तिवारी 

अब बॉलीवुड की फैशन डीवा मलाइका अपने बेटे अरहान के शो में दिखने वाली है. एपिसोड का टीजर सामने आ चुका है, जो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. 

श्वेता तिवारी 

शो में मलाइका और अरहान ने एक दूसरे संग गेम खेला, जिसमें उन्होंने एक दूसरे की लाइफ से जुड़े काफी इंटेंस सवाल पूछे.

श्वेता तिवारी 

मलाइका ने अपने 21 साल के बेटे अरहान से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर भी सवाल कर डाला. एक्ट्रेस ने अरहान से पूछा- आपने पहली बार अपनी वर्जिनिटी कब लूज की थी?

श्वेता तिवारी 

मां से ये सवाल सुनकर अरहान शॉक्ड नजर आए. पर मलाइका बेटे से बोलीं- मुझे ईमानदारी से जवाब दो. 

श्वेता तिवारी 

बेटे अरहान संग मलाइका का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस का कहना है कि वो एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें मलाइका का जवान बेटे से उसकी सेक्स लाइफ पर सवाल पूछना ठीक नहीं लगा.

श्वेता तिवारी 

एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड कितना घटिया है. मॉर्डन बनने की आड़ में मां-बेटे के रिश्ते की मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- ये शर्मनाक है. 

श्वेता तिवारी 

एक और यूजर ने लिखा- ये सेलिब्रिटीज इंडिया की संस्कृति को बर्बाद कर रहे हैं. एक और ने लिखा- ये कैसे संस्कार हैं.

श्वेता तिवारी