18 April 2024
Credit: Instagram
मलाइका अरोड़ा शादी कब करेंगी? सालों से ये सवाल फैन्स के जहन में है. इंटरव्यू में भी मलाइका से यही सवाल किया जाता है.
लेकिन फिलहाल लगता है वो शादी के मूड में नहीं हैं. अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में हैं.
मलाइका के बेटे अरहान ने अपने पॉडकास्ट में उनसे लव लाइफ को लेकर सवाल किया. जिसका अरहान को घुमा-फिराकर जवाब मिला.
अरहान ने मलाइका का हाथ पकड़कर पूछा- दुनिया जानना चाहती है मां आप शादी कब कर रहे हो? मुझे तारीख, वेन्यू, डेस्टिनेशन और किससे होगी, इसका जवाब चाहिए.
मलाइका ने सवाल का जवाब देने से बेहतर मिर्ची खाना समझा. वो कहती हैं- मैं इसका जवाब नहीं दे सकती हूं. मेरे पास इसका जवाब नहीं है.
मुझे लगता है मैं अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हूं. मलाइका ने बस इतना कहा, शादी कब और किससे करेंगी, जवाब नहीं दिया.
मलाइका और अर्जुन अक्सर ही शादी के सवालों से बचते आए हैं. दोनों यही कहते हैं जब सही समय आएगा हम गुडन्यूज देंगे.
कपल अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोटेक्टेड रखता है. बीते दिनों उनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं. जो कि गलत साबित हुईं.