51 की उम्र में पापा बनेंगे फरहान, प्रेग्नेंट हैं पत्नी शिबानी? शबाना बोलीं- इस वक्त बच्चा...

 9 JAN 2025

Credit: Instagram

फिल्म मेकर, एक्टर फरहान अख्तर 9 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज ही के दिन उन्हें लेकर एक अफवाह भी उड़ी. 

प्रेग्नेंट हैं शिबानी?

कहा जा रहा था कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. 

शिबानी की प्रेग्नेंसी की चर्चाओं ने सुबह से जोर पकड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि शादी के 2 साल बाद वो पैरेंट्स बनने वाले हैं.

हालांकि कपल ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया लेकिन शबाना आजमी ने इस 'सो कॉल्ड' गुड न्यूज पर अपनी चुप्पी तोड़ी.

शबाना ने TOI को सीधे शब्दों में बताया कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. कपल अभी कोई बच्चा प्लान नहीं कर रहा है. 

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कपल की कोई अफवाह उड़ी हो. शादी के तुरंत भी बाद कहा गया था कि शिबानी मां बनने वाली हैं.

हालांकि तब शिबानी ने खुद एक पोस्ट कर साफ किया था कि मैं औरत हूं, मैं प्रेग्नेंट नहीं. ये टकीला का असर है.

फरहान और शिबानी ने साल 2022 में एक इंटीमेट वेडिंग की थी. कपल की लव मैरिज है लेकिन फिलहाल उन्होंने बेबी प्लान नहीं किया है. 

फरहान की शिबानी से दूसरी शादी है. इससे पहले वो अधुना भबानी संग रिश्ते में थे. एक्स-कपल की दो बेटियां हैं- शाक्या और अकीरा.