शादी के 25 साल बाद लिया तलाक, Ex हसबैंड के प्यार में एक्ट्रेस? बोली- बेटे की परवरिश...

18 Aug 2024

Credit: Sonam Khan

80-90 के दशक की पॉपुलर 'त्रिदेव' एक्ट्रेस सोनम खान उर्फ बख्तावर खान बड़े पर्दे पर कमबैक करना चाहती हैं. इसके लिए वो कई कास्टिंग डायरेक्टर्स से बात भी कर रही हैं. 

एक्स हसबैंड से सोनम की दोस्ती

हाल ही में बॉलीवुड नाउ संग बातचीत में सोनम ने अपने तलाक, बेटे के परवरिश और 30 साल बाद इंडिया लौटकर आने पर खुलकर बात की. 

सोनम ने बताया कि वो और उनके एक्स हसबैंड राजीव भले ही अलग-अलग घर में रहते हैं, लेकिन वो अभी भी दोस्त हैं. शादी के 25 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग किए थे. 

सोनम ने कहा- आज भी जब भी मैं मुश्किल में फंसती हूं तो मैं उनसे सलाह लेती हूं और उनकी सुनती भी हूं. वो जो राय देते हैं, काफी अच्छी देते हैं.

"मेरे और उनके रिश्ते में दरार भले ही आई हो, हमने अपने रास्ते तलाक के बाद अलग जरूर किए हों, लेकिन आज भी परेशानी पड़ने पर मैं उन्हीं को कॉल करती हूं."

"बेटा मेरे साथ और राजीव, दोनों के साथ रहता है. हम दोनों ही मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि राजीव के साथ या मेरे साथ उसका कोई अलग बॉन्ड है."

"मैं अपने स्पेस में खुश हूं. बेटे के साथ टाइम बिताना मुझे अच्छा लगता है, लेकिन अब मैं एक्टिंग में लौटना चाहती हूं. इसके लिए मैं फुल तैयारी कर रही हूं."