तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘खुफिया’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
फिल्म में इन तीनों ही स्टार्स की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. मूवी में को-एक्ट्रेस संग तब्बू का एक किसिंग सीन भी है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
‘खुफिया’ में तब्बू ने रॉ अजेंट कृष्णा मेहरा का रोल अदा किया है. वहीं बांग्लादेशी एक्ट्रेस अजमेरी हक बाधोन, हिना रहमान के कैरेक्टर में दिखाई दीं.
फिल्म में एक सीन ऐसा आता है जब कृष्णा, हिना से मिलने के लिए उसके घर पहुंचती है और पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं.
हिना घर पर अपने प्यार कृष्णा को देखकर अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाती और उसे जबरदस्ती KISS कर लेती है.
‘खुफिया’ में तब्बू और अजमेरी की केमिस्ट्री को इतना पसंद किया गया कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है.
फैंस जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए तब्बू और अजमेरी दोनों की ही काफी तारीफ कर रहे हैं. आपने फिल्म देखी या नहीं?