16 Jan
Credit: Twinkle Khanna
साल 2022 एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना के लिए अहम रहा. 50 की उम्र में एक्ट्रेस ने ग्रैजुएट होना चुना, पढ़ाई करने का सोचा. स्टूडेंट बनीं.
ट्विंकल पढ़ाई करने के लिए यूके शिफ्ट हुईं. बेटी नितारा के साथ ये रहीं. ट्विंकल ने फिक्शन में मास्टर्स की डिग्री ली. साल 2023 में इन्हें डिग्री मिली.
ट्विंकल मुंबई लौट चुकी हैं. हाल ही में बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि 50 की उम्र में एक स्टूडेंट बनकर उन्हें कैसा लगा. क्या चैलेंजेज फेस किए.
ट्विंकल ने कहा- उम्र के इस पढ़ाव में मैं बहुत कुछ सीखना चाहती हूं. जब मैं छोटी थी तो बहुत पढ़ाई करती थी. मैथ्स और साइंस मेरे फेवरेट सब्जेट थे.
"मैंने हमेशा सीखने पर फोकस किया है. मेरे लिए स्कूल में वापसी करना एक लाइफ को बदलने जैसा एक्स्पीरियंस रहा. बतौर स्टूडेंट मैंने लाइफ में क्या सीखा, ये मेरे लिए जरूरी रहा."
"लंदन में मैं 2 साल रही. मैंने कॉम्प्रोमाइज करना चुना. मैंने मास्टर्स की डिग्री ले ली है, इसका मतलब ये नहीं कि मैं रुक जाऊंगी. मैं अभी और पढ़ाई करूंगी."
"फिलॉस्फी और कुछ ऑनलाइन कोर्स मैं करूंगी. क्योंकि मुझे लगता है कि अभी सीखने के लिए बहुत कुछ है. मैंने इस उम्र में बहुत सारे दोस्त बनाए हैं. और अपने जैसे दिमाग वाले लोगों के साथ रहकर मुझे मजा आया."