28 SEP
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में लापता लेडीज फिल्म को ऑस्कर में भेजे जाने की चर्चा रही. वहीं उर्मिला के तलाक ने हैरान किया. जानें और क्या खास हुआ.
एक्टर जयम रवि और उनकी पत्नी आरती के रिश्ते कड़वे हो चुके हैं. अटकलें हैं आरती एक्टर को उनके ही घर में घुसने नहीं दे रहीं. जयम ने पुलिस का सहारा लिया है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने 51 की उम्र में शादी के बाद वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. उनके पति का नाम आदिल हैदर है. वो पैशनेट फोटोग्राफर और एंटरप्रेन्योर हैं.
यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां फिर से मां बनना चाहती हैं. पायल ने कृतिका को दूसरा बेबी करने को कहा. दोनों IVF प्रोसेस के बारे में सोच रही हैं.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के पहले करोड़पति बने हैं 22 साल के चंद्र प्रकाश. वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने से चूके.
एक्टर और इंफ्लूएंसर अदनान शेख शादी के बंधन में बंधे. आएशा संग धूमधाम से निकाह किया. उनकी दुल्हन ने मास्क से चेहरा छिपाया.
उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन के तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. खबरें हैं एक्ट्रेस शादी के 8 साल बाद पति से तलाक ले रही हैं.
पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट ने कहर बरपाया. दोनों ने रैंप पर अपनी खूबसूरत अदाओं और ग्रेस से फैंस का दिल जीता.
'लापता लेडीज' ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री होगी. कमेटी के सामने पहुंचीं 29 फिल्मों में 'एनिमल' और 'आट्टम' जैसी फिल्में भी शामिल थीं.
बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक की शादी टूट गई है. अब्दू के मुताबिक- मेरी शादी टूटने का सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग है.