11 JAN
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. शिबानी दांडेकर की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह उड़ी, वहीं लॉस एंजेलिस में लगी आग से सितारे हुए परेशान.
गुरचरण सिंह सोढ़ी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी जान बाल-बाल बची है. दोस्त का दावा है कि वो कर्ज में डूबने, काम नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं. खाना-पानी छोड़ दिया है. जान देना चाहते हैं.
राहुल राज सिंह ने दावा किया कि प्रत्युषा बनर्जी तब जिंदा थीं, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वो सांस ले रही थीं. उनकी जान फॉर्मेलिटीज के चक्कर में गई.
कैलफोर्निया में लगी आग ने सितारों को भी परेशान कर दिया है. नोरा फतेही को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. प्रियंका चोपड़ा ने भी आग को लेकर चिंता जताई थी.
अटकलें थीं फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. हालांकि शबाना आजमी का कहना है इन खबरों में सच्चाई नहीं है.
फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के अलावा उनके भाई राहुल गांधी को भी इनवाइट किया है.
युजवेंद्र चहल संग सेपरेशन की खबरों के बीच धनश्री का नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर संग जोड़ा गया. प्रतीक ने इन खबरों को गलत बताया.
सलमान की जान पर बना खतरा देखते हुए उनकी बालकनी को बुलेट प्रूफ कर दिया गया है. ये गोलियों की मार सहने वाला पॉलीमेथिल मेथैक्रिलेट ग्लास है.
एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन बनीं सना खान के घर खुशियों ने फिर दस्तक दी है. वो दूसरी बार मां बनी हैं. सना ने बेटे को जन्म दिया है.