51 साल के अर्जुन रामपाल को किसने दीं 'लव बाइट्स'? दिखाई फोटो, लोग बोले- कुछ ज्यादा ही...

27 AUG

Credit:  Social Media

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर अर्जुन रामपाल एक खास वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं.

चर्चा में अर्जुन की तस्वीर

दरअसल, अर्जुन रामपाल ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में लव बाइट्स दिखाए हैं, लेकिन उन्हें ये लव बाइट्स अपने पार्टनर से नहीं बल्कि किसी खास से मिले हैं. 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अर्जुन रामपाल को लव बाइट्स किसने दिए तो चलिए बता ही देते हैं. 

दरअसल, इंटरनेशनल डॉग डे पर अर्जन रामपाल ने अपने डॉगी संग एक खास पोस्ट शेयर की. 

पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके डॉगी Brando ने उन्हें कई सारी 'लव बाइट्स' दी हैं. एक्टर ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि ये अनकंडिशनल प्यार है. 

अर्जुन ने पोस्ट में करीब से लव बाइट्स भी दिखाए हैं. तस्वीर में देख सकते हैं कि अर्जुन रामपाल को उनके डॉगी ने किस तरह काटा है. डॉगी के दांतों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. 

हालांकि, डॉगी का काटना भी अर्जुन को उनका प्यार लगता है. एक्टर बड़े प्यार से अपने डॉगी को लाड कर रहे हैं. 

डॉगी संग अर्जुन की तस्वीरों पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कोई एक्टर को इंजेक्शन लगवाने की सलाह दे रहा है, तो कोई चुटकी लेते हुए कह रहा है कि प्यार दर्द तो देता ही है.

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- डॉगी से लव बाइट मिलना काफी मजेदार है. दूसरे ने लिखा- आपको डॉगी का इतना प्यार कैसे मिला. 

अर्जुन रामपाल की बात करें तो वो ज्यादातर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर सालों से गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रियड्स संग लिवइन में रह रहे हैं. 

ग्रैबिएला से अर्जुन के 2 बेटे हैं. पहली शादी से भी एक्टर की 2 बेटियां हैं. 51 साल के अर्जुन रामपाल चारों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं.