2 OCT
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में रहीं. बिजनेसमैन अदील हैदर उनके पति हैं. दोनों की ये दूसरी शादी है.
51 की उम्र में शादी करने पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस को खुशी है फैमिली और बेटी ने उनके रिश्ते को मंजूरी दी.
दूसरी शादी को लेकर कपल समाज, बच्चों और फैमिली को लेकर टेंशन में थे. दोनों को लगा था उनके शादी के फैसले पर वो लोग कैसे रिएक्ट करेंगे.
Fuchsia_magazine को दिए इंटरव्यू में जवेरिया ने बताया कैसे उन्होंने दूसरी शादी की बात अपनी बेटी और उसके ससुरालवालों संग शेयर की थी.
जवेरिया ने बताया अदील से पहली मुलाकात के बाद उन्होंने बेटी को उनके बारे में बताया था. बेटी उनकी लव स्टोरी के बारे में जानती थीं. अनजेला को भी अदील पसंद आए.
उनकी पूरी फैमिली, दोस्तों को अदील अच्छे लगे थे. अदील ने बताया बेटी अनजेला संग उनका रिश्ता दोस्तों जैसा है. दोनों काफी क्लोज हैं.
एक्ट्रेस बोलीं- बेटी के ससुरालवालों को मैंने खुद फोन करके दूसरी शादी की खबर दी थी. वो सब इस शादी के खुश थे. सबने शादी अटेंड की थी.
फैमिली के सपोर्ट पर जवेरिया ने कहा- अक्सर पेरेंट्स में से किसी एक की डेथ के बाद बच्चे उनकी दूसरी शादी पर ईर्ष्या रखते हैं. कहते हैं क्यों मां या बाप ने शादी की?
बच्चों को अकेले रह गए पेरेंट्स के बारे में सोचना चाहिए. पेरेंट्स को जीने देना चाहिए. उन्हें अपनी लाइफ के फैसले लेने की आजादी देनी चाहिए. क्यों वो सारी जिंदगी अकेले काटें?