27 SEPT
Credit: Instagram
51 साल की उम्र में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने दूसरी शादी की है. कुछ वक्त बीतने के बाद वे वेडिंग फोटोज शेयर कर रही हैं.
जवेरिया ने अभी तक अपने शौहर की पहचान को छिपाया हुआ था. लेकिन अब उन्होंने पति का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है.
लेटेस्ट पोस्ट में जवेरिया ने वेडिंग की अनसीन फोटोज को शेयर किया है. इनमें वो अपने शौहर संग नजर आ रही हैं.
व्हाइट कुर्ता पायजामे में उनके शौहर दिखे. दोनों एक दूसरे का साथ पाकर काफी खुश नजर आए.
शादी की रस्मों को वो साथ में निभाते दिख रहे हैं. फिर कपल ने निकाहनामे पर साइन कर लाइफ का नया चैप्टर साथ में शुरू किया.
जवेरिया के पति का नाम आदिल हैदर है. वो पैशनेट फोटोग्राफर और एंटरप्रेन्योर हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने मेड इन हेवन बताया है.
निकाह के बाद कपल ने केक कटिंग सेरेमनी की. इस शादी में जवेरिया की बेटी और उनके ससुरालवाले भी शामिल हुए थे. सभी ने न्यूलीमैरिड कपल को बधाई दी.
एक फोटो में आदिल अपनी बेगम जवेरिया को माथे पर Kiss करते दिखे. कपल की ये रोमांटिक फोटो देख फैंस ने उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की है.
जवेरिया पॉपुलर पाकिस्तानी अदाकारा हैं. वो शहनाई, तमन्ना, आखिर कब तक और तमन्ना जैसे सीरियल्स में नजर आई हैं. उनकी पहली शादी 15 साल बाद टूटी थी. एक्स-शौहर से उनकी एक बेटी है.