दूसरे निकाह से पहले खूब रोई एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड ने दी ब्रेकअप की धमकी, फिर...

2 OCT

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने 51 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. उनके पति अदील हैदर हैं, जो पेशे से बिजनेसमैन हैं.

दूसरी शादी पर बोलीं जवेरिया

लेकिन उनके लिए इस उम्र में दूसरी शादी करने का फैसला लेना आसान नहीं रहा था. उन्हें कई बातों को लेकर टेंशन थी.

Fuchsia_magazine को दिए इंटरव्यू में जवेरिया ने बताया कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और शादी तक उनका ये रिश्ता पहुंचा.

कपल ने बताया दोनों की एक डिनर पर मुलाकात हुई थी. अदील को मालूम नहीं था जवेरिया एक्ट्रेस हैं. फिर दोनों ने एक दूसरे को जानना समझना शुरू किया.

पहली मुलाकात के बाद अदील को जवेरिया पसंद आईं. घर जाकर 2 दिन उन्होंने एक्ट्रेस को गूगल किया. शादी को लेकर जवेरिया कंफ्यूजन में थीं.

जवेरिया की तरह अदील की भी ये दूसरी शादी है. एक्ट्रेस ने बताया अपनी दूसरी शादी पर फैसला लेने से पहले वो बेटी अनजेला की शादी करना चाहती थीं.

बेटी की शादी के बाद भी अदील का प्रपोजल एक्सेप्ट करने में जवेरिया कतरा रही थीं. इसलिए अदील ने उन्हें ब्रेकअप कर रिश्ता खत्म करने को कहा.

ये सब सुनकर जवेरिया पूरा दिन रोईं, क्योंकि वो अदील को खोना नहीं चाहती थीं इसलिए रिश्ता कबूल किया. शादी के वक्त वो खूब रोईं.  

जवेरिया ने बताया उनकी शादी पर लोगों ने काफी निगेटिव कमेंट किए थे. एक्ट्रेस ने कहा-लोग आपकी उम्मीद खत्म करते हैं. उनकी बातें डिप्रेस करती हैं. कहते हैं इस उम्र में शादी कर रहे हो?