Viral Photos: तलाक के 14 साल बाद एक्ट्रेस ने किया दूसरा निकाह, शादी के 7 साल बाद तीसरी बार मां बनी ये हसीना

22 SEPT

Credit: Social Media

लो जी...इंतजार खत्म हुआ...एक बार फिर हम आपके लिए हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. तो आइए देखते हैं किन तस्वीरों ने चर्चा बटोरी. 

देखें वायरल फोटोज

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने 51 की उम्र में तलाक के 14 साल बाद दूसरी शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने निकाह की तस्वीरें फैंस संग शेयर कीं. 

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. नयनतारा पति को लिपलॉक करती दिखीं. 

टीवी एक्ट्रेस सना सैयद शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली हैं. डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस ने मैटरनिटी शूट कराया.

सना के पति उनके बेबी बंप पर Kiss करते दिखे. कपल की रोमांटिक तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

आराध्या बच्चन हाल ही मां ऐश्वर्या संग एक इवेंट अटेंड करने दुबई गई थीं. इवेंट में आराध्या ने सीनियर साउथ सुपरस्टार डॉ. शिवा राजकुमार के सामने हाथ जोड़े और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में पति निग संग रोमांटिक होती दिखीं. निक और प्रियंका ने प्यार से एक दूजे को लिपलॉक किया. मम्मी-पापा का प्यार देखकर उनकी बेटी मालती शरमा गईं. 

'कयामत' सीरियल फेम एक्ट्रेस पंछी बोरा शादी के 7 साल बाद तीसरी बार मां बनीं. एक्ट्रेस ने अपने नन्हे बेबी की पहली झलक फैंस संग शेयर की.