11 DEC
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ समय पहले उनका बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटा है.
ब्रेकअप के बाद से मलाइका को जब भी किसी मेल संग देखा जाता है, यूजर्स उन्हें लिंकअप करने लगते हैं.
कुछ दिनों से एक्ट्रेस को स्टाइलिस्ट राहुल विजय संग देखा जा रहा है. दोनों का नाम इंटरनेट पर जुड़ने लगा है. लेकिन क्या ये अफेयर की बात सच है?
हिंदुस्तान टाइम्स में अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि मलाइका के रिलेशन में होने की बात गलत है. वो सिंगल हैं.
सूत्र ने कहा- पहले अपने फैक्ट्स को चैक करिए. मलाइका सिंगल हैं और खुश महिला हैं. राहुल विजय उनके बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट हैं.
इसलिए वो मलाइका के लिए दोस्त की तरह हैं. बात बस यहीं पर खत्म हो जाती है. लिंकअप की बातें अजीब और बेबुनियाद हैं.
दोनों के अफेयर की अफवाहें तब शुरू हुईं जब विजय ने मलाइका की एपी ढिल्लन का मुंबई कॉन्सर्ट एंजॉय करते हुए पोस्ट डाली.
दोनों की साथ में एक सेल्फी भी खूब वायरल हुई. लेकिन अब साफ हो गया है कि मलाइका-विजय के बीच कोई रोमांटिक एंगल नहीं है.