तलाक के 14 साल बाद 51 साल की एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, दूल्हे संग हुई रोमांटिक, लाल जोड़े में छाई

9 OCT

Credit: Social Media

मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने कुछ समय पहले 51 की उम्र में दूसरा निकाह करके घर बसाया है. 

पति संग एक्ट्रेस का रोमांस

एक्ट्रेस ने दूल्हे संग अपने वेडिंग फोटोज शेयर करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की थी. एक्ट्रेस की दूसरी शादी की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हुई थीं. 

नई नवेली दुल्हन जवेरिया ने अब अपने पति संग इंस्टा हैंडल पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.

फोटोज में जवेरिया लाल जोड़े में सजी-धजी नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति कुर्ते-पायजामे में दिखाई दे रहे हैं. 

दूल्हे की बांहों में जवेरिया काफी खुश लग रही हैं. एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- आप में वो सबकुछ है, जिसकी मुझे हमेशा से तलाश थी.

जवेरिया और उनके पति की तस्वीरों पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- माशाल्लाह...दूसरे ने लिखा- हमेशा खुश रहो.

बता दें कि 51 साल की जवेरिया अब्बासी ने तलाक के 14 साल बाद बिजनेसमैन संग दूसरा निकाह किया है. 

एक्ट्रेस की पहली शादी उनके कजिन शमून अब्बासी से 1997 में हुई थी, लेकिन 2010 में एक्ट्रेस का पहले पति से तलाक हो गया था.