51 साल की पाक एक्ट्रेस ने किया दूसरा निकाह, वलीमे में आया बेटी का पूरा ससुराल

9 July 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने गुडन्यूज दी है. उन्होंने दूसरी बार शादी कर ली है. फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं.

जवेरिया की दूसरी शादी

उनकी शादी को 3 महीने बीत चुके हैं. एक्ट्रेस ने Samaa टीवी के मॉर्निंग शो में अपनी शादी को कंफर्म किया है.

जवेरिया की पहली शादी 1997 में शामून अब्बासी से हुई थी. 2009 में उनका तलाक हुआ था. इस शादी से उनकी एक बेटी अन्जेला अब्बासी है.

बेटी को एक्ट्रेस ने अकेले पाला है. कुछ समय पहले जवेरिया ने बेटी की शादी की है. टॉक शो में उन्होंने दूसरी शादी करने की वजह बताई.

वो कहती है- बेटी की शादी के बाद मैं अकेली हो गई थी. पहले बेटी जिंदगी का मकसद थी. मां के गुजरने और बेटी के सैटल होने के बाद लगा जिंदगी अकेले तो नहीं गुजरेगी.

पहले मुझ पर बहुत जिम्मेदारी थी. अम्मी-पापा बीमार रहते थे. उनकी देखभाल करनी थी. अब सारी चीजों से फारिक होने के बाद मैंने सोचा शादी कर लूं.

एक डिनर पर उनकी पति से मुलाकात हुई थी. फिर फोन पर बातें हुईं और एक दिन उन्हें प्रपोजल मिला. पहले एक्ट्रेस ने शादी से मना किया था.

बाद में पति को घरवालों, दोस्तों से मिलवाया.  सभी को जवेरिया की पसंद अच्छी लगी. बेटी को भी मां की शादी से कोई ऐतराज नहीं था.

जवेरिया के पति बिजनेसमैन हैं. शोबिज से उनका कोई वास्ता नहीं है. पति के बारे में एक्ट्रेस ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

उनकी शादी की अटकलें काफी समय से थी. क्योंकि जवेरिया ने मिस्ट्री मैन संग एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी.

वर्कफ्रंट पर, वो कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. इनमें 'दिल दिया दहलीज', 'खुशियां', 'दोराहा', 'शहनाई' शामिल हैं.