18 SEPT
Credit: Social Media
जवेरिया अब्बासी पाकिस्तानी सिनेमा की काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं. लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
दरअसल, कुछ समय पहले एक्ट्रेस की दूसरी शादी की खबरें खूब वायरल हुई थीं. लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी को कंफर्म कर दिया है.
51 साल की जवेरिया ने अपने दूसरे निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस मजेंटा कलर के आउटफिट में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस निकाहनामा पर साइन करते हुए भी दिखाई दे रही हैं. जवेरिया की मु्स्कुराहट देखकर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
जवेरिया की दूसरी शादी घर में ही सादगी से हुई है. शादी की तस्वीरों में एक्ट्रेस शरमाते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने पति की कोई फोटो शेयर नहीं की है.
बता दें कि वेडिंग फोटोज शेयर करने से कुछ महीने पहले जवेरिया ने Geo.tv संग बातचीत में अपनी दूसरी शादी की बात कुबूली थी.
एक्ट्रेस की पहली शादी उनके कजिन शमून अब्बासी से 1997 में हुई थी, लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया था.
जवेरिया की बेटी अनजेला अब्बासी भी एक एक्ट्रेस हैं. जवेरिया ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी को उनकी दूसरी शादी से कोई ऐतराज नहीं है. बेटी के ससुराल वाले भी उनकी शादी में शामिल हुए.
जवेरिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हारा दिल, तमन्ना, आखिर कब तक, शहनाई जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.