3 OCT
Credit: Instagram
मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने फिर से अपनी गृहस्थी बसाई है. 51 साल की उम्र में उन्होंने दूसरी शादी की है.
जवेरिया ने एक्सपोर्ट बिजनेस करने वाले अदील हैदर संग शादी की है. 1 शादीशुदा बेटी की मां जवेरिया को निकाह पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.
Fuchsia_magazine को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस के पति अदील ने बताया कि लोगों ने वेडिंग फोटोज देखने के बाद उन्हें हिंदू समझा था.
अदील कहते हैं- शादी की तस्वीरें देख कईयों ने ये समझा मैं हिंदू या यहूदी हूं. एक रस्म के दौरान लोगों को लगा मैं जवेरिया को बिंदी लगा रहा हूं.
लेकिन ऐसा नहीं था. लोगों ने तस्वीर में मेरे हाथों में कुरान शरीफ नहीं देखी, बस कमेंट करने लगे. लोग बिना सोचे समझे आपको जज करने लगते हैं.
ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा- लोगों के वाहियात कमेंट्स आए. एज फैक्टर में कोई अंतर नहीं है. हम दोनों एक ही उम्र में हैं, हमारी काफी पसंद मिलती है.
40 साल के बाद शादी करने पर क्या अलग एहसास होता है? इस पर कपल ने कहा- इस उम्र में भी आप ऐसे ही एंजॉय करते हैं जैसे आप 30-35 की उम्र में करते हो.
जवेरिया कहती हैं- इस उम्र में शादी करने पर आपमें जिम्मेदारी आती है. मैच्योरिटी के साथ रिलेशनशिप को हैंडल करते हो.
दूसरी शादी को लेकर कपल समाज, बच्चों और फैमिली को लेकर टेंशन में था. दोनों को लगा था उनके शादी के फैसले पर घरवाले कैसे रिएक्ट करेंगे.
एक्ट्रेस ने कहा- लोग बोलते हैं अब दादी/नानी बनकर बच्चे संभालने की उम्र है. 40 साल के बाद शादी क्यों कर रहे हो? ये अल्लाह-अल्लाह करने का वक्त है.