एटीट्यूड ने ब‍िगाड़ा सारा खेल, एक्टर रणवीर के हाथ से गया काम, 51 की उम्र में बेरोजगार!

30 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है. फिनाले से पहले शो में आकर मुनव्वर फारुकी ने सभी घरवालों को रोस्ट किया.

रणवीर को क्यों नहीं मिल रहा काम?

मुनव्वर ने रणवीर शौरी पर भी निशाना साधा. दरअसल, शो में रणवीर कई बार ये कह चुके हैं कि उनके पास कुछ काम नहीं था, इसलिए मजबूरी में उन्होंने बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट किया. 

रणवीर की इस बात पर मुनव्वर ने उनसे कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि उनके खुद के नेचर की वजह से उन्होंने चीजें (काम और करीबी लोग) खोईं?

मुनव्वर की बात पर रणवीर ने भी ये बात मानी. उन्होंने कहा कि वो बहुत ज्यादा मुंहफट हैं, जिसकी वजह से उन्होंने काम भी खोया और दोस्त भी खोए.

रणवीर शौरी ने ये भी कहा- मैंने बहुत डायरेक्टर्स के साथ रिपीट काम भी किया है. लेकिन इंडस्ट्री में गलतफहमियां भी होती हैं. 

उदाहरण के तौर पर कहूं तो जैसे आप उम्मीद करते हो कि मैं टाइम पर आऊं, वैसे ही मैं भी उम्मीद करता हूं कि आप मुझे टाइम पर पैसे दें. 

मुनव्वर ने रणवीर से ये भी कहा कि वो इतने टैलेंटेड हैं फिर भी उन्हें कम काम ना मिलने की बड़ी वजह क्या है?

इसपर रणवीर ने आगे कहा कि वो नेटवर्किंग में अच्छे नहीं हैं, जो शोबिज इंडस्ट्री में मायने रखता है. रणवीर ने कहा कि उन्होंने कई बार लोगों से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन वो फेक नहीं कर पाए. 

बता दें कि प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी रणवीर काफी उतार-चढ़ाव देख चुके हैं.

रणवीर ने साल 2010 में एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से शादी की थी, लेकिन फिर 10 साल बाद 2020 में उनका तलाक हो गया था. रणवीर का 13 साल का बेटा भी है, जो दोनों के साथ रहता है.