13 AUG
Credit: Social Media
पॉपुलर एक्टर रणवीर शौरी को बिग बॉस ओटीटी 3 में काफी पसंद किया गया. उन्होंने शो में फैंस को काफी एंटरटेन किया.
रणवीर बीते कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही.
रणवीर शौरी ने 2010 में एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा संग शादी रचाई थी. लेकिन 10 साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया था.
तलाक के सालों बाद 51 साल के रणवीर अब फिर से किसी को डेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ कनन को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में रणवीर ने खुद इस बात का खुलासा किया.
सिद्धार्थ ने रणवीर से कहा कि बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रहीं मुनीषा खटवानी ने उन्हें लेकर एक प्रीडिक्शन किया था कि उन्हें जल्द ही प्यार मिलेगा. ऐसे में रणवीर से पूछा गया कि क्या उनकी लाइफ में कोई है?
इसपर रणवीर ने हंसते हुए कहा- अभी तो कोई नहीं है. अभी तो मैं फ्रीलांसिंग ही कर रहा हूं.
रणवीर से पूछा गया कि रिलेशनशिप में फ्रीलांसिंग का क्या मतलब होता है? इसपर एक्टर बोले- मैं डेट कर रहा हूं, लेकिन रिलेशनशिप में नहीं हूं.
रणवीर से आगे पूछा गया कि क्या वो एक इंसान को डेट कर रहे हैं या फिर एक से ज्यादा? इसपर रणवीर ने ना तो हां कहा और ना ही इनकार किया. एक्टर बोले कि वो कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगे.
सिद्धार्थ ने रणवीर से कहा कि हमारे टाइम में फ्रीलांसिंग का मतलब एक साथ मल्टीपल डेटिंग होता है. लेकिन रणवीर बोले- मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा.
रणवीर ने कहा- हां मैं डेट कर रहा हूं. लेकिन अभी कोई सीरियस रिलेशन नहीं है.
रणवीर की बात करें तो वो 51 साल के हैं. उनके तलाक को 4 साल हो चुके हैं. एक्स वाइफ संग वो 13 साल के बेटे की कस्टडी शेयर करते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वो कब दूसरी बार घर बसाते हैं.